पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश में फिर आग्नेयास्त्र की बरामदगी (West Bengal Arms Recovered) हुई है। बिहार के छोटे-छोटे इलाकों में भी अवैध हथियारों का निर्माण हो रहा है। उन सभी हथियारों की तस्करी बंगाल में की जा रही है। इस बार अवैध हथियारों की फैक्ट्री का ठिकाना बंगाल-बिहार बार्डर पर मिला। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के बाद राज्य पुलिस एसटीएफ ने बिहार पुलिस के साथ मालदा के रतुआ बॉर्डर पर कटिहार के आमदाबाद इलाके में छापेमारी की। अवैध हथियार फैक्ट्री के मालिक नारू कर्मकार के घर से 2 आग्नेयास्त्र, एक अधूरा बैरल, एक अधूरा बन्दूक और हथियार बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद किए गए। हथियारों का कारखाना मालिक फरार है। उल्लेखनीय है कि राज्य में एक के बाद एक कई जगहों से आग्नेयास्त्र मिलने की घटना सामने आ रही है।
