Anubrata Mondal – अणुव्रत मंडल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी ईडी

बंगाल दिल्ली


गौ तस्करी मामले में अणुव्रत मंडल (Anubrata Mondal) को आज ईडी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (rouse avenue court) में पेश करेगी। सूत्रों की माने तो केंद्रीय एजेंसी जेल हिरासत के लिए कोर्ट में अपील दायर कर सकती है। गौ तस्करी मामले में उनके पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन, अकाउंटेंट मनीष कोठारी को पहले ही तिहाड़ जेल भेजा जा चुका है। अगर अदालत आज अणुव्रत (Anubrata Mondal) को जेल भेजने का आदेश देती है तो उनका पता भी तिहाड़ ही होगा।

Share from here