बगटूई (Bogtui) हत्याकांड को एक साल हो चुका है। 21 मार्च 2022 दहला देने वाली घटना के घाव आज भी गांव (Bogtui) के लोगों के जेहन में ताजा हैं। उस रात की घटना से पूरा बंगाल बीरभूम के उस गांव का नाम जान गया। हत्याकांड के बाद राजनीति भी हुई, सीबीआई जांच भी शुरू हुई, पर एक साल बीत गया अबतक कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया है। आज नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी बगटूई पहुंचेंगे। आज ही शाम करीब 4 बजे बगटूई चौराहे से मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में एक मौन जुलूस निकाला जाएगा। तृणमूल ने भी बगटूई में कार्यक्रम रखा है।
