केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बीच एडवायजरी (COVID-19 Advisory) जारी की है। इस एडवायजरी में भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने की सलाह दी है। इसके साथ ही छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल/टिश्यू का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है। हाथों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए हाथों को बार-बार साबुन या हैंडवॉश से धोने की सलाह दी गई है। निर्देशों के मुताबिक जांच को बढ़ावा देने और लक्षणों की जल्द जानकारी देने के लिए भी कहा गया है। सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क को सीमित करने की भी सलाह दी गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मॉक ड्रिल में आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
