भारत की नीतू घंघास (Nitu Ghanghas) ने Women’s World Boxing Championships में 48 किग्रा वेट कैटेगरी में देश के लिए स्वर्ण पदक जीत वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने मंगोलिया की मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5- 0 से हराया। इसी के साथ वो वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। भारतीय मुक्केबाज Nitu Ghanghas ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी।
