ISRO

ISRO ने 36 सैटेलाइट्स के साथ LVM3 रॉकेट किया लॉन्च

देश

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज एक साथ 36 सैटेलाइट लॉन्च किया। ISRO के LVM3 प्रक्षेपण यान ने सुबह 9 बजे श्री हरिकोटा से उड़ान भरी। इन सैटेलाइट को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 43.5 मीटर लंबे रॉकेट से प्रोजेक्ट किया गया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसरो का ये रॉकेट ब्रिटेन की एक कंपनी के 36 उपग्रह को एक साथ लेकर रवाना हुआ। जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उनका कुल वजन 5 हजार 805 टन है। इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है. इसरो ने ट्वीट कर इस मिशन के लॉन्चिंग की जानकारी दी थी।

Share from here