breaking news

Rishra Violence – उत्तर बंगाल के दौरे को बीच में छोड़कर राज्यपाल CV Ananda Bose पहुंचे रिषड़ा

बंगाल

पश्चिम बंगाल के हुगली के रिसडा (Rishra Violence) में हिंसा के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV anand bose) उत्तर बंगाल के दौरे को बीच में छोड़कर कोलकाता लौट आए हैं। कोलकाता एयरपोर्ट से सीधा वह रिषड़ा पहुंच गए हैं। उन्होंने कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग शांति से रहना चाहते हैं। शांति में विघ्न डालने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से जो घटनाएं यहां हो रही है हम इससे अवगत हैं, यह घटनाएं बिल्कुल ही सहनीय नहीं है। पूरी घटना में सख्त से सख्त क़दम उठाए जाएंगे। हम बंगाल के लोगों के साथ हैं, हम एकजुट हैं और एकजुटता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहेंगे।

Share from here