Hanuman Jayanti Central Force route march burrabazar

Hanuman Jayanti – बड़ाबाजार में केंद्रीय वाहिनी का रूट मार्च, देखें Video

कोलकाता वीडियो

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने Hanuman Jayanti पर केंद्रीय वाहिनी की 3 कंपनियों को कोलकाता, बैरकपुर और हुगली में तैनात किया है। इनमें से एक कंपनी कोलकाता में है। जिसे मध्य कोलकाता और उत्तरी कोलकाता के कई थाना क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। पोस्ता में रुट मार्च के दौरान डीसी सेंट्रल दिनेश कुमार ने बताया कि कोलकाता में विभिन्न जगहों पर रुट मार्च किया जा रहा है।

देखें Video

hanuman jayanti central force route march kolkata

कोलकाता, बैरकपुर और हुगली में आज दिन भर केंद्रीय वाहिनी का रूट मार्च जारी रहेगा। बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया था

Share from here