breaking news

पद्मश्री पूर्णदास बाउल के बेटे दिब्येंदु दास बीजेपी शामिल

बंगाल

पद्मश्री से सम्मानित कलाकार पूर्णदास बाउल (purnadas baul) के बेटे दिब्येंदु दास (Dibyendu das Baul) बीजेपी शामिल हो गए हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार की उपस्थिति में उन्होंने झंडा थामा। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी होने के सवाल के जवाब में दिब्येंदु ने कहा कि अगर पार्टी उम्मीदवार उतारना चाहेगी तो मैं जरूर रहूंगा।

Share from here