नदिया के हांसखली (Hanskhali) में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या (TMC leader murder) करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम खालिक मंडल है। तृणमूल के अंचल उपाध्यक्ष आमोद अली बिस्वास की कल बाजार में एक चाय की दुकान पर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हंसखली थाने में 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बाकी की तलाश की जा रही है।
