केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल (Amit Shah West Bengal Visit) दौरे पर आ रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के अनुसार 14 अप्रैल को वे आएंगे। बीरभूम जिले के सिउरी में जनसभा कर सकते हैं। जहाँ से भ्रष्टाचार और हाल ही में हुई हिंसा के मुद्दे पर ममता सरकार पर हमला बोल सकते हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों और आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी का ध्यान पश्चिम बंगाल में इस साल पंचायत चुनाव पर और अगले साल लोकसभा चुनाव पर है। इन चुनावों के मद्देनजर अमित शाह का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
