राज्य सरकार के कर्मचारियों की डीए मामले की सुनवाई फिर टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डीए मामले की सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। इस मामले की सुनवाई पहले भी कई बार टल चुकी है। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजय कुमार की खंडपीठ द्वारा की जानी थी। लेकिन पूरी सुनवाई के लिए आवश्यक समय आज उपलब्ध नहीं था इसीलिए मामले की सुनवाई टाल दी गई है।
