राजस्थान के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) पर मंगलवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दिव्या मदेरणा की गाड़ी के कांच तोड़ दिए और इसके साथ ही ग्रुप बनाकर वहां पर खड़े हो गए।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को हल्का बल प्रयोग कर तितर बितर किया। विधायक दिव्या मदेरणा पर हमला भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव के दौरान हुआ।
दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद ने जान से मारने की धमकी दी थी।
घटना की सचिन पायलट ने निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा जी पर हुए हमले की मैं घोर निंदा करता हूं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं। हमारा प्रदेश प्रेम, सद्भाव, एकता व भाईचारे के लिए विख्यात है। ऐसे में हमें राजनीति में भी सभी का मान-सम्मान करना चाहिए।
