तिलजला में एक कारखाने मे आग (Tiljala Fire) लग गई जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई और एक बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तपसिया रोड स्थित इस कारखाने में जूते की छपाई का काम होता था। आग आज सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी। बीती रात पिता और दो बेटे काम के सिलसिले में कारखाने में ही रुके थे। दमकल की 4 गाड़ियों की एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
