पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee ने आज अलीपुर में Dhana Dhanye Auditorium का उद्घाटन किया।

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि 440 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक अत्याधुनिक इनडोर सुविधा, धनधन्यो ऑडिटोरियम का उद्घाटन करना गर्व का क्षण। इस ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए मैं PWD को हृदय से धन्यवाद देती हूं। यह हमारे राज्य में प्रगति और विकास का प्रतीक है।
Where is the dhano dhanye auditorium?
dhano dhanye auditorium अलीपुर में Thackeray Road में स्थित है।
इस दौरान उन्होंने केंद्र पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, कभी-कभी नहीं दिया जाता। अभी सुनने में आ रहा है कि हमें 2024 तक कुछ नहीं दिया जाएगा। ज़रूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैला कर माताओं के सामने भीख मांग लूंगी लेकिन दिल्ली से भीख मांगने कभी नहीं जाऊंगी।
