amit shah

Amit Shah Birbhum – बीरभूम में आज गृहमंत्री अमित शाह की सभा

बंगाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल आ रहें हैं। अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Amit Shah Birbhum) जाएंगे। वह सिउड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे देर रात कोलकाता पहुँचेंगे।

अमित शाह कल दक्षिणेश्वर में पूजा करेंगे। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह की बीरभूम में यह सभा काफी अहम मानी का रही है। अनुब्रत मंडल के जेल जाने के बाद बीरभूम में होने वाली इस सभा मे अमित शाह के निशाने पर अनुब्रत मंडल सहित तृणमूल रहने वाली है। रविवार को इसी मैदान में फिरहाद हकीम भी सभा करेंगे।

Share from here