Satya Pal Malik का पुलवामा हमले, भ्रष्टाचार पर चौकाने वाला बयान

विचार मंच

बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक (satya pal malik) ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला है। सत्यपाल मलिक ने एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू ( Satya Pal Malik interview) में चौकाने वाले दावे किए हैं। सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर हमला बोलने में कमी नही छोड़ी है।

भ्रष्टाचार, पुलवामा हमले को सरकार की गलती, राष्ट्रपति पर पीएमओ के वर्चस्व जैसे गंभीर आरोप

सत्यपाल मलिक ने उस इंटरव्यू में पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार, पुलवामा हमले को सरकार की गलती, राष्ट्रपति पर पीएमओ के वर्चस्व जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीएम मोदी को भ्रष्टाचार से कोई परहेज नहीं है – Satya Pal Malik

सत्यपाल मलिक ने कहा कि पीएम मोदी को भ्रष्टाचार से कोई परहेज नहीं है। उन्होंने कहा कि गोवा के राज्यपाल के दौरान मैंने पीएम से भ्रष्टाचार पर शिकायत की तो पीएम ने मुझसे कहा कि आप की जानकारी गलत है तो मैंने उनसे पूछा कि आपने किससे पता किया तो उन्होंने बताया कि फलां आदमी से पता किया तो मैंने कहा कि वह तो खुद सीएम के घर में बैठकर पैसे ले रहा था। उसके बाद 1 हफ्ते के अंदर मेरा ट्रांसफर कर दिया गया तो मैं यह कह सकता हूं कि उन्हें करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं है।

सत्यपाल मलिक के बयान के बाद सीएम केजरीवाल ने बोला हमला

सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के बाद आज सीएम केजरीवाल ने भी पीएम पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि जो प्रधानमंत्री सर से पैर तक भ्रष्ट हो उसके लिए भ्रष्टाचार मुद्दा हो ही नहीं सकता। केजरीवाल ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू का भी जिक्र किया।

कांग्रेस ने भी घेरा

अब बारी थी कांग्रेस की, कांग्रेस ने भी इस इंटरव्यू को केंद्र कर मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस ने पुलवामा मामले पर सरकार को घेरा।

पुलवामा को सरकार की गलती बताने पर पीएम ने कहा कि तुम चुप रहो – Satya Pal Malik

सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले पर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी गलती की देन है। सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में कहा कि सेना ने गृह मंत्रालय से एयरक्राफ्ट मांगे थे लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी। घटना के शाम भी मैंने पीएम से कहा कि हमारी गलती के कारण हुआ तो पीएम ने कहा कि तुम चुप रहो। यह कोई और चीज है। सत्यपाल मलिक ने कहा कि अजीत डोभाल ने भी कहा कि तुम चुप रहो।

मुझे लग गया था कि यह पूरा मामला पाकिस्तान की ओर लाना है – सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक ने कहा मुझे लग गया था कि यह पूरा मामला पाकिस्तान की ओर लाना है तो चुप रहो। सत्यपाल मलिक ने इस बयान के बाद कांग्रेस ने हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत सरकार की लापरवाही के कारण हुई है।

बॉर्डर एरिया में 300 किलो आरडीएक्स कैसे आया

कांग्रेस ने कहा कि क्यो विमान की मांग को नहीं माना गया और गाड़ियों को सड़क मार्ग से क्यों भेजा गया। बॉर्डर एरिया में 300 किलो आरडीएक्स कैसे आया।

राष्ट्रपति मुर्मू किससे मिलेंगी यह भी पीएमओ से फाइनल होता है

सत्यपाल मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति मुर्मू किससे मिलेंगी यह भी पीएमओ से फाइनल होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मेरा मिलने का अपॉइंटमेंट था। पर बीच रास्ते पर मुझे कॉल आया कि आपका इंटरव्यू कैंसिल हो गया है।

इंटरव्यू के बाद विपक्ष को मौका

सत्यपाल मलिक के इस इंटरव्यू के बाद विपक्ष को मौका मिल गया और सभी विपक्षी दलों के पास एक ही सवाल है पुलवामा और भ्रष्टाचार। अब देखना यह होगा कि इन आरोपों का जवाब मोदी सरकार कैसे देती है।

अमित शाह पर दिए पुराने बयान को लिया वापस

हालांकि बात करे इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक द्वारा कही गई बातों की गंभीरता की तो किसान आंदोलन के समय सत्यपाल मलिक ने कहा था कि अमित शाह ने उनसे कहा कि पीएम मोदी की अकल मार रखी है लोगों ने। इसी इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं यह बात वापस लेता हूं, अमित शाह ने ऐसा कुछ नहीं कहा था, मैंने गलत कहा था।

Share from here