सीबीआई द्वारा नोटिस मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा (Abhishek Banerjee on CBI Notice) पर हमला बोला है।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मुझे ‘परेशान’ करने और ‘निशाना बनाने’ की हताशा में बीजेपी ने सीबीआई और ईडी को अदालत की अवमानना का पर्दाफाश किया।
सुप्रीम कोर्ट ने सुबह कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें केंद्रीय एजेंसियों को मुझे समन करने की अनुमति दी गई थी। फिर भी समन आज दोपहर 1:45 बजे हैंड डिलीवर किया गया। गंभीर स्थिति।
उल्लेखनीय है कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाई जिसमे हाईकोर्ट ने जांच एजेंसियों को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने को कहा था।।