सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कल दिए गए नोटिस को सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक स्थगित रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कल ही सुप्रीमकोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई थी जिसमे हाईकोर्ट ने कहा था कि जांच एजेंसियों को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करनी चाहिए। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें नोटिस दिया था।
