breaking news

CBI at Bhangar – भांगड़ में दस्तावेजों को जलाने से फैली सनसनी, मौके पर सीबीआई

बंगाल

भांगड़ में दस्तावेजों को जलाने से सनसनी फैल गई है। इलाके में सरकारी दस्तावेजों को जलाने का आरोप के बिच सीबीआई (CBI at Bhangar) मौके पर पहुंच चुकी है। सवाल उठता है कि रात के अंधेरे में इस दस्तावेज को किसने जलाया। केंद्रीय बलों की टीम भी वहां पहुंची है। आधे जले दस्तावेजों को निकालने का प्रयास किया गया। कई अधजले दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Share from here