रवींद्रसरोबर थाना क्षेत्र के विवेकानंद पार्क के पास से गांजा बरामद (Ganja recovered from Rabindra sarobar) किया गया है। स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह कई बैग पड़े देखे। लोगों ने थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर गई। बैग खोलकर देखा तो गांजा बरामद हुआ। रवींद्रसरोबार थाने की पुलिस ने बैग बरामद कर अपने साथ ले गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद गांजे की बाजार में कीमत 30 लाख रुपये है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से और कैसे आया।
