अभिषेक बनर्जी के निकलते ही बैलेट पेपर छीनने का आरोप

बंगाल

पंचायत चुनाव के मद्देनजर अभिषेक बनर्जी दो महीने के लिए जनसंपर्क यात्रा पर निकले हैं। आज कूचबिहार से इसकी शुरुआत हुई है। इस दौरान पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का गुप्त मतदान के जरिए चयन करना है।आज पहले दिन ही मतपेटी तोड़ दी गई और आपस में लोग भिड़ गये। फिर से चुनाव कराया जायेगा। अभिषेक बनर्जी के साहेबगंज सभा स्थल से निकलते ही गुप्त मत पेटी को लेकर हंगामा हो गया। गोसानीमारी में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर गुप्त मतपत्र छीनने का आरोप है। साथ ही मतपेटी तोड़ने का आरोप है।

Share from here