दक्षिण 24 परगना के बासंती थाने की पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार जब्त किये हैं। बासंती थाने के रामचंद्रखली ग्राम पंचायत के कलहजरा गांव में बरुईपुर जिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व बासंती थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी कर 7 बंदूकें सहित आग्नेयास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। इस घटना में दो को गिरफ्तार किया गया है।
