शक्तिगढ़ (West Bengal) के बाद अब जामुड़िआ में कार के अंदर से व्यक्ति का लहूलुहान शव बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शख्स की गोली मारकर हत्या की गई है। जमुरिया थाने की पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गापुर से आसनसोल की ओर आ रही स्कॉर्पियो कार की आगे की सीट पर एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में मिला। पुलिस ने तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल भेजा जहाँ उसकी मौत हो गई। जामुरिया थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है।