जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) और दिल्ली पुलिस के बीच देर रात झड़प हुई जिसमें दुष्यंत फोगाट सिर में चोट लग गई। गीता फोगाट ने ट्वीट करके कहा कि उनके छोटे भाई का सिर फोड़ दिया गया है। मामला फोल्डिंग बेड को लेकर शुरू हुआ था। बारिश के कारण धरना स्थल पर पानी भर गया। ऐसे में फोल्डिंग बेड लाया गया। पहलवान बेड लेने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई।
Wrestlers Protest – पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने किया बल प्रयोग
पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उन पर जोर आजमाया। वहीं बजरंग पूनिया ने पुलिस वालों पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया। विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि नशे की हालत में एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर उनके भाई को मारा और सिर फोड़ दिया।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठे हैं धरने पर
उल्लेखनीय है कि साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित कई स्टार पहलवान पिछले काफी दिनों से जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। घटना के वीडियो भी सामने आये हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच कहासुनी और धक्का मुक्की होते हुए देखा जा सकता है।
