दिल्ली के जंतर मंतर बैठे पहलवान के धरने को 11 दिन बीत चुके हैं आज 12 दिन है। इस बीच कल रात पहलवानों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है। पुरे मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पहलवानों अपना समर्थन (Mamata Banerjee on Wrestlers Protest ) दिया है।
Disrobing the honour of our daughters in this manner is utterly shameful. India stands by its daughters and I as a human being definitely stand by our wrestlers. Law is one for all. “Law of the ruler” cant hijack the dignity of these fighters. You can assault them but can’t break…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 4, 2023
हमारे पहलवानों को चोट पहुंचाने की हिम्मत मत करना – Mamata Banerjee on Wrestlers Protest
उन्होंने कहा – बेटियों की इज्जत को इस तरह से ठेस पहुंचाना बेहद शर्मनाक है। भारत अपनी बेटियों के साथ खड़ा है और मैं एक इंसान के तौर पर अपने पहलवानों के साथ जरूर खड़ी हूं। कानून सबके लिए एक है। “शासक का कानून” इन पहलवानों की गरिमा को ठेस नहीं पहुँचा सकता। आप उन पर हमला कर सकते हैं लेकिन उनका हौसला नहीं तोड़ सकते। लड़ाई सही है और लड़ाई जारी रहेगी। हमारे पहलवानों को चोट पहुंचाने की हिम्मत मत करना, देश उनके आंसू देख रहा है और देश आपको माफ नहीं करेगा। मैं अपने पहलवानों से आग्रह करती हूं कि वे मजबूत बने रहें, मैं अपनी पूरी ताकत उनके साथ साझा करती हूं।
