egra mamata banerjee apologise for egra incident

Mamata Banerjee on Wrestlers Protest – पहलवानों के समर्थन में सीएम ममता बनर्जी, कहा – देश पहलवानों के आंसू देख रहा है

देश बंगाल

दिल्ली के जंतर मंतर बैठे पहलवान के धरने को 11 दिन बीत चुके हैं आज 12 दिन है। इस बीच कल रात पहलवानों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है। पुरे मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पहलवानों अपना समर्थन (Mamata Banerjee on Wrestlers Protest ) दिया है।

हमारे पहलवानों को चोट पहुंचाने की हिम्मत मत करना – Mamata Banerjee on Wrestlers Protest

उन्होंने कहा – बेटियों की इज्जत को इस तरह से ठेस पहुंचाना बेहद शर्मनाक है। भारत अपनी बेटियों के साथ खड़ा है और मैं एक इंसान के तौर पर अपने पहलवानों के साथ जरूर खड़ी हूं। कानून सबके लिए एक है। “शासक का कानून” इन पहलवानों की गरिमा को ठेस नहीं पहुँचा सकता। आप उन पर हमला कर सकते हैं लेकिन उनका हौसला नहीं तोड़ सकते। लड़ाई सही है और लड़ाई जारी रहेगी। हमारे पहलवानों को चोट पहुंचाने की हिम्मत मत करना, देश उनके आंसू देख रहा है और देश आपको माफ नहीं करेगा। मैं अपने पहलवानों से आग्रह करती हूं कि वे मजबूत बने रहें, मैं अपनी पूरी ताकत उनके साथ साझा करती हूं।

Share from here