Manipur Violence

Manipur violence – रेलवे सर्विस बंद, हिंसा भड़काने वालों के लिए Shoot at Sight के ऑर्डर

अन्य

मणिपुर में बुधवार को भड़की हिंसा (Manipur violence) के बाद स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच मणिपुर में रेलवे सर्विस (Manipur train services) को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। हिंसा भड़काने वालों के लिए Shoot at Sight order के ऑर्डर भी दिए गए हैं।

Manipur violence – विधायक पर भी हुआ हमला

फिरजावल जिले के थानलॉन से तीन बार के विधायक वाल्टे पर भी हमला हुआ। वह इंफाल में अपने सरकारी आवास जा रहे थे तभी उन पर हमला किया गया। राज्य में लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले मणिपुर के 8 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है और 5 दिनों के लिए इंटरनेट भी ठप हो है। संवेदनशील इलाकों से लोगों को लगातार सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।

Share from here