The Kerala Story आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म में 10 कट्स के साथ A सर्टिफिकेट दिया। देखें The Kerala Story – Movie Review
The Kerala Story – Movie Review
कहानी शुरू होती है शालिनी उन्नीकृष्णन से, जिसे अफगानी सुरक्षा फोर्स आतंकवादी करार देते हुए हिरासत में लेती हैं। शालिनी यह कहने की कोशिश करती रहती है कि वो पीड़िता है, लेकिन उस पर कोई विश्वास नहीं करता।जिसके बाद फ्लैशबैक में शुरू होती हैं शालिनी की कहानी। कोच्चि की शालिनी कासरगोड के नर्सिंग स्कूल में पढ़ाई करने जाती हैं, वहां उनकी मुलाकात नीमा, गीतांजलि और आसिफा से होती है।
प्रोफेशनल ट्रेनिंग के तहत ब्रेन वॉश
आसिफा प्रोफेशनल ट्रेनिंग के तहत अपने तीन खास दोस्तों का ब्रेन वॉश करते हुए कैसे इस्लाम धर्म सर्वश्रेष्ठ है और किस तरह से सबको उसे स्वीकारना चाहिए, ये उनके दिमाग में डालती हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे केरल की ये लड़कियां आसिफा की बातों में आ जाती है, कैसे इन लड़कियों को प्रेग्नेंट कराने के बाद बाहर देश भेजा जाता है। कैसे शालिनी उन्नीकृष्णन को धर्मपरिवर्तन करा ISIS का आतंकवादी बनाया जाता है।
लव जिहाद और धर्मान्तरण के मुद्दे को दिखाया गया है
‘द केरल स्टोरी’ में लव जिहाद और धर्मान्तरण के मुद्दे को दिखाया गया है। कैसे धर्मान्तरण करा isis का आतंकी बनाया जाता है ये दिखाया गया है। मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म सच्चाई पर आधारित है।
कॉन्ट्रोवर्सी
मेकर्स का दावा है कि केरल से 30000 से ज्यादा लड़कियां गायब हो चुकी हैं। केरल की जिन तीन लड़कियों की कहानी फिल्म में बताई गई है, उनकी पहचान का खुलासा न करते हुए उनके वीडियो और इस फिल्म के लिए डाटा इकट्ठा करने की टीम की कोशिश फिल्म के आखिर में ऑडियंस के सामने पेश की गई है।
