SCO Summit – सीमा पार से आने वाला आतंकवाद किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं – विदेश मंत्री एस जयशंकर

देश गोवा

गोवा में जारी SCO Summit की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहें हैं। जिसमें चीनम, रूस और पाकिस्तान के विदेश मंत्री आदि शामिल हुए। विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, दुनिया भर में कई चीजें हो रही हैं जो वैश्विक व्यवस्था को प्रभावित करने वाली हैं। जिनके कारण वैश्विक व्यवस्था में खाद्य, भोजन और उर्जा की सप्लाई बाधित हो रही है। हमें इस पर काम करने की जरूरत है।

SCO Summit – आतंकवाद को किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहरा सकते

जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, हम आतंकवाद को किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहरा सकते हैं। किसी भी कीमत पर सीमा पार से आना वाले आतंकवाद स्वीकार नहीं किया जा सकता है। सीमा पार से होने वाली आतंकवाद की सभी गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद की जानी चाहिए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हम अफगानिस्तान की मानवीय सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, साथ ही हम वहां के अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए भी संवेदनशील हैं और उनके साथ खड़े हैं।

Share from here