कलकत्ता हाई कोर्ट ने 2018 में हुए डेरीविट फायरिंग में 2 छात्र की मौत मामले में NIA जांच (NIA Probe in Darivit case) के आदेश दिए है। हाईकोर्ट के जज राजशेखर मंथा ने ये आदेश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
