सलमान खान 13 मई यानी कल कोलकाता (Salman Khan in Kolkata) आ रहे हैं। वह ईस्ट बंगाल ग्राउंड में DA-BANGG THE TOUR – RELOADED नाम के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सलमान का ‘दबंग, द टूर रीलोडेड’ शो शनिवार शाम 6 बजे से ईस्ट बंगाल ग्राउंड में शुरू होगा।
KOLKATA get ready for DA-BANGG THE TOUR – RELOADED @sohailkhan entertainment @thejaevents.@patel_jordy #AadilJagmagia
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 8, 2023
#SonakshiSinha @asli_jacqueline @hegdepooja @PDdancing #AayushSharma @manishpaul03 @guruofficial#whatsindnamekolkata#refinery091 #jjustlive pic.twitter.com/QoLV52Andj
DA-BANGG THE TOUR – RELOADED – बॉलीवुड के कई सितारे रहेंगे उपस्थित
सलमान के इस इवेंट में जैकलीन फर्नांडीज, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, प्रभुदेवा, गुरु रंधावा सहित बॉलीवुड के कई सितारे उपस्थित रहेंगे। कोलकाता दौरे के दौरान सलमान खान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे।
Salman Khan in Kolkata – राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी करेंगे मुलाकात
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता आने के बाद सलमान खान कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने ट्वीट कर लिखा कि – “सलमान खान 13 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर जाएंगे। सलमान खान उनसे मिलने के बाद ईस्ट बंगाल मैदान में मेगा शो करेंगे। ”
कितनी है टिकटों के प्राइज
सलमान को लाइव देखने के लिए फैंस 699 रुपये से लेकर 40000 तक कीमत वाली टिकटों को बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप लाउंज एक्सेस चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 से रुपये 3 लाख रुपये तक की कीमत देनी पड़ सकती है।