yaba tablet

मादक पदार्थों के साथ बांग्लादेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक की पहचान बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज जिले के ग्राम चांदीपुर निवासी मोहम्मद इस्माइल हुसैन (43) के तौर पर हुई है जबकि दूसरे की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कमलाबारी निवासी करीफुल शेख (36) के तौर पर हुई है।

याबा टैबलेट बरामद

इनके पास से 1.507 किलो याबा टैबलेट बरामद किया गया है। टैबलेट की कुल संख्या 14 हजार है। इनसे पूछताछ करने के बाद तीसरे शख्स को भी पकड़ा गया जिसका नाम मोहम्मद कमाल हुसैन (40) के तौर पर हुई है। वह मालदा जिले के कालियाचक का निवासी है। उसके पास से 220 ग्राम याबा टैबलेट बरामद किया गया है।

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने शनिवार को बताया कि दोनों की गिरफ्तारी शुक्रवार शाम साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र के गार्डनरीच माझेरहाट फ्लाईओवर के पास दुर्गापुर साइडिंग के पास से की गई है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि महानगर में मादक पदार्थों की तस्करी गैरकानूनी तरीके से होनी थी जिसके बाद सादी वर्दी में टीम ने नजर रखी थी। जैसे ही ये दोनों वहां पहुंचे, इन्हें घेरकर दबोच लिया गया।

इनके पास से सात पैकेट बरामद किए गए जिसमें ये सारे टैबलेट रखे हुए थे। उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि बांग्लादेश और भारत के विभिन्न हिस्से में मादक पदार्थों की तस्करी होती है।याबा टैबलेट एक बार लेने के बाद कम से कम 24 घंटे तक नशा रहता है। सबसे पहले गिरफ्तार किए गए दो लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। उसी दौरान इन लोगों ने अपने तीसरे साथी मोहम्मद कमाल हुसैन के बारे में खुलासा किया। उसे कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाना अंतर्गत स्ट्रैंड रोड से दोपहर 12 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया गया।

Share from here