अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आज कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दोनो मेदिनीपुर, दोनो 24 परगना में बारिश (Kolkata Weather) हो सकती है। इसके अलावा, पश्चिमी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना (weather forecast kolkata) है। अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।
Kolkata Weather – आज फिर से कालबैसाखी होने की संभावना
दक्षिण बंगाल में सोमवार को कालबैसाखी आई थी। आज यानी गुरुवार को फिर से कालबैसाखी होने की संभावना है। कोलकाता में दोपहर या शाम से बादलों की गर्जना के साथ बारिश की संभावना रहेगी। अनुमान है कि शनिवार तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।