एगरा के बाद बजबज के अवैध पटाखा कारखाने में आग (Budge Budge fire) लग गई है। बजबज के नंदरामपुर दासपाड़ा में अवैध के इस कारखाने में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने दावा किया कि विस्फोट की आवाज से इलाका दहल उठा। दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुँची। 2 लोगों की घटना में मौत हो गई है।
