egra mamata banerjee apologise for egra incident

Egra – मैं सर झुका के माफ़ी मांगती हूँ – एगरा विस्फोट पर सीएम ममता बनर्जी

बंगाल

सीएम ममता बनर्जी आज Egra के खादीकुल पहुंचीं। यहाँ उन्होंने अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के पीड़ित परिवारों से बात की। 16 मई को यहाँ धमाका हुआ था। 12 लोगों की मौत हो गई थी। ममता बनर्जी ने कहा,मारे गए लोगो के परिवारों के प्रति संवेदना है। हमने फैसला किया है कि रिपोर्ट अगले 2 महीने के भीतर मेरे पास आ जाएगी। कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं।

Egra – मरने वालों के परिवार में से एक को होमगार्ड की नौकरी

उन्होंने कहा जहां भी अवैध पटाखा कारखाने होंगे, हम खुद क्लस्टर बनाएंगे। इससे नौकरियां भी बचेंगी। उन्होंने कहा मैं यहां कोई राजनीति करने नहीं आई हूं। मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं यहां मानवीय सहायता देने के लिए आई हूं। मरने वालों के परिवारों को आज मैं ढाई लाख रुपए का चेक दे रही हूं। परिवार में से एक को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी। घटना पर मैं सर झुका के माफ़ी मांगती हूँ।

Share from here