रामदेव बाल मण्डल द्वारा शीतल पेय वितरण

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। निर्जला एकादशी के अवसर पर रामदेव बल मंडल द्वारा कोलकाता एवं रामदेवरा में शरबत और शीतल पेय का वितरण किया गया। जेठमल रंगा ने बताया कि इस दौरान हजारों लोगों को शर्बत आदि पिला कर सेवा की गई।

रामदेवरा में किशन गोपाल पुरोहित, सीनू पुरोहित, हीराराम सहित अन्य सदस्यों ने सेवा कार्य किया वहीं कोलकाता में विमल पोद्दार, नीरज सिंघी, नरेंद्र सिंह सलूजा, आनंद आचार्य, उमेश माली, संजय रंगा, पीयूष पोद्दार, मंटू तिवारी, सुनील राऊत, माधव बाहेती, आलोक राय, सनातन चंद्र आदि सेवाकार्य में शामिल हुए।

Share from here