breaking news

CBI Raid – नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में 14 पौरसभा में सीबीआई की तलाशी

बंगाल कोलकाता

नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में राज्य भर मे सीबीआई की तलाशी (CBI Raid) चल रही है । कोलकाता सहित राज्य में 14 पौरसभा में सीबीआई की तलाशी जारी है। सीबीआई की टीम बैरकपुर, पानीहाटी, दक्षिण दमदम नगर पालिका में पहुंची है। सीबीआई ने नियुक्ति से पहले क्या प्रस्ताव पारित किया था, इसकी कॉपी मांगी है। सीबीआई परीक्षा, अधिसूचना की प्रति, उम्मीदवारों की सूची भी एकत्र करेगी।

Share from here