- उल्टा रथ 28 को
सनलाइट, कोलकाता। भगवान जगन्नाथ का विशेष पर्व रथयात्रा महोत्सव (Rath yatra 2023) का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। इस महोत्सव में श्रद्धालु आस्था और उमंग के साथ शामिल होते हैं। इस साल रथयात्रा महोत्सव 20 जून को मनाया जाएगा जबकि उल्टा रथ 28 जून को निकलेगा।
Rath yatra 2023
नूतन बाजार स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी मन्दिर प्रांगण से शाम चार बजे रथयात्रा प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए गिरीश पार्क स्थित मासी बाड़ी जाएगी। प्रभु नेत्रोत्सव 18 जून को एवं 24 को लक्ष्मी पूजन तथा 27 को विपत तारणी पूजन होगा। इसी कड़ी में न्यूटाउन में रथयात्रा के अवसर पर पहली बार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
