Sadasukh katra – सदासुख कटरा स्थित दुकान में लगी आग

कोलकाता

बड़ाबाजार के सदासुख कटरा (sadasukh katra) स्थित एक दुकान में आग लग गई। आग की खबर पाकर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुँची। आग 1 तल्ले स्थित एक दुकान में लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर स्थानीय पार्षद भी पहुँच गए हैं।

Share from here