प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना हुए। मंगलवार को अमेरिका रवाना होने से पहले उन्होंने एक बार फिर से अपनी बात दोहराई है। यूएस रवाना होने से पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने (PM Modi On on UNSC membership) कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वर्तमान सदस्यता का मूल्यांकन होना चाहिए। दुनियाभार के देशों से यह पूछा जाना चाहिए कि क्या वे भारत को वहां देखना चाहते हैं?
PM Modi On on UNSC membership
इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ताजा इंटरव्यू में कहा है कि भारत जैसे देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होना चाहिए।बता दें कि सुरक्षा परिषद में फिलहाल पांच स्थायी सदस्य हैं जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रूस शामिल हैं।