TMC = Trinamool + Marxists + Congress

TMC = Trinamool + Marxists + Congress – शुभेंदु अधिकारी

बंगाल

TMC = Trinamool + Marxists + Congress – लोकसभा चुनाव के पहले पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक में कांग्रेस और माकपा के नेताओं के साथ ममता बनर्जी के शामिल होने पर बीजेपी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

TMC = Trinamool + Marxists + Congress

उन्होंने लिखा – शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में (कांग्रेस + सीपीएम) तृणमूल की बी टीम है। वहीं, दिल्ली में (तृणमूल+सीपीएम) कांग्रेस की बी टीम है। जबकि केरल में कांग्रेस बनाम सीपीएम की लड़ाई है। सचमुच बहुत भ्रमित करने वाला। तो, क्या ये पार्टियां पश्चिम बंगाल में अपने खिलाफ कोई दोस्ताना मैच खेल रही हैं? बेचारे कांग्रेस और सीपीएम कार्यकर्ता जमीन पर अपना खून-पसीना बहा रहे हैं, जबकि उनके शीर्ष नेता पटना में सेटिंग कर रहे हैं। उन्हें कौन मूर्ख बना रहा है, उनके राज्य के नेता या उनका आलाकमान? इससे यह साबित हो गया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो भ्रष्ट तृणमूल से पूरी ताकत से लड़ रही है।

Share from here