breaking news

Panchayat Election – नामांकन वापस लेने वालों का प्रतिशत 2018 की तुलना में काफी कम – राज्य चुनाव आयोग

बंगाल

Panchayat Election – राज्य चुनाव आयोग ने अदालत को आंकड़ों के साथ एक हलफनामा सौंपा है जिसमे बताया गया है कि नामांकन वापस लेने वालों का प्रतिशत 2018 की तुलना में बहुत कम है। 2018 में वैध नामांकन 133673 हुए थे जिसमे नामांकन वापस 23619 हुए थे जबकि 2023 में वैध नामांकन की संख्या 228158 है और नामांकन वापस 20612 हुए हैं।

Panchayat Election

आयोग ने हलफनामे में कहा, पिछली घटनाओं, वर्तमान स्थिति, मतदान प्रतिशत के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की जा रही है। हलफनामे में कहा गया है कि इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है।

Share from here