Patashpur 1 ब्लॉक के बाराहाट इलाके में बीजेपी उम्मीदवार के घर में मंगलवार रात कथित तौर पर लूटपाट और तोड़फोड़ की गई। बाराहाट क्षेत्र में पंचायत समिति के प्रत्याशी सुभेंदु महापात्र के घर में तोड़फोड़ की गयी।आरोप तृणमूल आश्रित बदमाशों पर लगा है। इसके अलावा उन पर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
