Rahul Gandhi in Parliament

Rahul Gandhi in Parliament – अडानी से लेकर मणिपुर तक क्या बोले राहुल गांधी, देखें

देश
  • आज बीजेपी के मित्र को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं अडानी पर नही बोलूंगाRahul Gandhi in Parliament
  • भारत अहंकार को खत्म करता है
  • मैं मणिपुर गया लेकिन पीएम नही गए
  • मणिपुर में भारत की आवाज की हत्या की
  • नरेंद्र मोदी दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी

राहुल गांधी ने आज लोकसभा (Rahul Gandhi in Parliament) में अपना भाषण दिया। भाषण की शुरुआत में उन्होंने स्पीकर का धन्यवाद किया। राहुल ने कहा कि पिछली बार जब मैंने बोला तो शायद बीजेपी के लोगों को कष्ट पहुंचा।

आज बीजेपी के मित्र को डरने की जरूरत नहीं है – Rahul Gandhi in Parliament

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अडानी पर बोला तो बीजेपी के सीनियर नेताओं को कष्ट हुआ। राहुल ने कहा कि आज बीजेपी के मित्र को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है मेरा भाषण आज दूसरी दिशा में जा रहा है।

Rahul Gandhi in Parliament

राहुल ने कहा कि रूमी ने कहा था कि जो शब्द दिल से आते हैं वह दिल में जाते हैं इसलिए मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलूंगा। आज आप पर ज्यादा आक्रमण नहीं करूंगा एक दो गोले दागूंगा, आप रिलैक्स कर सकते हैं।

मैं समुद्र के तट से कश्मीर की बर्फीली पहाड़ी तक गया – Rahul Gandhi in parliament

राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं समुद्र के तट से कश्मीर की बर्फीली पहाड़ी तक गया तो बहुत से लोगों ने यात्रा के दौरान मुझसे पूछा कि तुम क्यों चल रहे हो तुम्हारा लक्ष्य क्या है। उस समय मुझे भी मेरा लक्ष्य नहीं पता था। मुझे था कि मैं हिंदुस्तान देखना चाहता हूं उसे समझाना चाहता हूं।

भारत अहंकार को खत्म करता है

राहुल ने कहा कि थोड़ी देर में समझ आने लगा कि भारत अहंकार को खत्म करता है। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे अहंकार था कि मैं चलूंगा। दो-तीन दिन चलने के बाद में घुटनों में दर्द हो गया। मेरा अहंकार खत्म हो गया। इस यात्रा के दौरान बच्चों और किसानों से मुझे प्रेरणा मिली। मुझे चलने की प्रेरणा मिली।

मैं मणिपुर गया लेकिन प्रधानमंत्री अब तक नही गए

राहुल ने मणिपुर पर बोलते हुए कहा कि मैं मणिपुर गया लेकिन प्रधानमंत्री अब तक नही गए। मैं मणिपुर के राहत कैम्प में गया और महिलाओं से मिला। मणिपुर नहीं बचा है, मणिपुर को आपने तोड़ दिया, बांट दिया।

मणिपुर में भारत की आवाज की हत्या की गई है

राहुल गांधी ने कहा कि आपने मणिपुर में भारत की आवाज की हत्या की है। आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। आप देश भक्त नही है देशद्रोही हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि रावण दो लोगों की सुनता था मेघनाद और कुंभकर्ण। वैसे ही नरेंद्र मोदी दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी। राहुल ने कहा कि रावण को राम ने नही रावण के अहंकार ने मारा था।

Share from here