breaking news

SSKM हॉस्टल में नर्सिंग छात्रा का लटका हुआ देह बरामद

कोलकाता

SSKM हॉस्टल में छात्रा का लटका हुआ देह शौचालय से बरामद किया गया है। भवानीपुर थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नर्सिंग छात्रा मेडिकल परिसर में लिटन हॉस्टल में रहती थी। बताया जा रहा है कि सुबह से उसका पता नहीं था फिर खोजबीन के बाद नर्सिंग छात्रा का हॉस्टल के शौचालय में झुलन्त देह मिला। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Share from here