जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत के विरोध में बीजेपी ने आज ‘Jadavpur Bachao’ रैली का आह्वान किया है। यह रैली जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग रोकने और परिसर को नशा मुक्त बनाने के लिए बुलाई गई है। बीजेपी के इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट कर कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी पर लेफ्ट और अल्ट्रा-लेफ्ट छात्र संगठनों का नियंत्रण है। उन्होंने दावा किया कि इस विश्वविद्यालय के छात्रावास में प्रथम वर्ष के छात्र की मौत रैगिंग के कारण हुई।
