नहीं रहे वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल व्यास

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। वरिष्ठ समाजसेवी एवं पुष्करणा समाज के सम्माननीय शंकर लाल व्यास का आज सुबह निधन हो गया।

व्यास, मनसापुरण गवरजा माता मंडली के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान ट्रस्टी, रामदेव मित्र मंडल के संस्थापक, ब्रह्मबगीचि के ट्रस्टी के पद पर रहने के साथ कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े थे।

वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में चिकित्सारत थे। समाज के लोगों ने कहा कि उनका निधन  समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।

Share from here