UNGA S JAISHANKAR ON CANADA

UNGA में एस जयशंकर ने बिना नाम लिए Canada को लताड़ा

देश विदेश

UNGA में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिना नाम लिए Canada पर कहा कि राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना गलत है।

UNGA – S jaishankar on Canada

विदेश मंत्री जयशंकर ने UNITED NATIONS GENERAL ASSEMBLY में कनाडा का नाम लिए बगैर कहा कि अब वो दिन बीत चुके हैं, जब कुछ देश एजेंडा सेट करते थे और दूसरे देश उसी पर चलने की उम्मीद करते थे।

उन्होंने कहा कि आज भी कुछ देश ऐसे हैं, जो एजेंडा सेट करते हैं लेकिन अब यह नहीं चल सकता। सियासी सहूलियत के लिए आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर एक्शन नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अपनी सहूलियत के हिसाब से क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं हो सकता।

उन्होंने आगे कहा कि अभी भी कुछ देश ऐसे हैं, जो एक तय एजेंडे पर काम करते हैं लेकिन ऐसा हमेशा नहीं चल सकता और इसके खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए

कनाडा ने भी संयुक्त राष्ट्र में जवाबी पलटवार में कहा है कि विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप की वजह से लोकतंत्र खतरे में है।

Share from here