RBI ने MPC Meeting में लिए गए फैसलों का ऐलान करते हुए बताया कि Repo Rate ने कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Repo Rate
देश में महंगाई दर RBI के तय दायरे से ऊपर होने के बावजूद Repo Rate को यथावत रखने का फैसला किया गया है।
ये लगातार चौथी बार है जबकि रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया गया है। Repo Rate फिलहाल, 6.50 फीसदी है।
मई 2022 में Repo Rate 4 फीसदी पर था, जो फरवरी 2023 आते-आते 6.50 फीसदी पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद से ये यथावत रखा गया है।