rajasthan paper leak kirodi lal meena

Rajasthan Paper Leak – सांसद Kirodi Lal Meena पहुंचे गणपति प्लाजा, किया लाकर्स में 500 करोड़ का काला धन व 50 किलो से ज्यादा सोने का दावा

राजस्थान

Kirodi Lal Meena ने एक बार फिर Rajasthan Paper Leak भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। गणपति प्लाजा में एक निजी बैंक लॉकर में वे पत्रकारों के साथ पहुंच गए। उन्होंने दावा किया 500 करोड़ और 50 किलो से ज्यादा सोना यहां लॉकर में छुपा कर रखा गया है।

Rajasthan Paper Leak – सांसद Kirodi Lal Meena पहुंचे गणपति प्लाजा

उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस आकर लॉकर्स को सील नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा। मीणा ने आज पहले आज जयपुर में प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने पेपर लिक मामले में कई आरोप लगाए।

किरोड़ी लाल मीणा ने आरएलपी की स्पर्धा चौधरी के बारे में बोलते हुए कहा कि वे पहले काँग्रेस में थीं फिर आरएलपी में आ गईं। आज ईडी की छापेमारी स्पर्धा के यहाँ चल रही है।

मीणा ने कहा कि स्पर्धा ने बताया की पेपर लिक में वो बाबूलाल कटारा से मिली थीं। उन्होंने कहा कि दिनेश खोड़निया भी इसमें शामिल है।

उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मुख्य सरगना सुरेश ढाका की गर्लफ्रेंड स्पर्धा चौधरी है इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा नहीं दर्जनों विधायक इसमें आएँगे।

उन्होंने बताया कि ढाका को सरकार गिरफ्तार नहीं करेगी, वरना कई मंत्री और एमएलए सेंट्रल एजेंसियां की रिडार पर आ जाएंगे।

सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया ने ही बाबूलाल कटारा को आरपीएससी का मेंबर बनवाया, उसी ने पेपर की जिम्मेदारी भी दिलवाई। कुछ पेपर नहीं, सभी पेपर लीक हुए हैं, इसमें चेयरमैन भी शामिल। इसमें करोडो की लेनदेन दिनेश के पास पहुंची है।

किरोड़ी लाल मीणा ने बयान देते हुए कहा है कि, ‘ED को RPSC चेयरमैन को बुलाना चाहिए तो मुख्यमंत्री जी की चोटी भी पकड़ में आ जाएगी।

सांसद मीणा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि, मैं हनुमान बेनीवाल से कहना चाहूंगा कि स्पर्धा चौधरी को हटाएं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वे मीडिया को लेकर जयपुर के गणपति प्लाजा लेकर आए। यहां वे लॉकर वाली जगह गए और आरोप लगाया कि इन लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का कालाधन जमा है जो पेपर लीक से जुड़े लोगों का है। इसके बाद वे वहीँ धरने पर बैठ गए।

Share from here